सरसों की बुबाई के लिए एपीएस खाद सबसे उपयुक्त
भिण्ड, 12 अक्टूबर। जिले में किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी सहकारी समितियों में प्राथमिकता से भण्डारण कराया है, जिले उर्वरक वितरण 167 सहकारी समिति किसानों को उनकी लिमिट के अधार पर उर्वरक प्रदाय किया जा रहा है। अभी सहकारी समितियों में पीओएस मशीन अनुसार 2406 एमटी डीएपी भण्डारित है, समिति प्रबंधक प्राथमिकता पर किसानों को उर्वरक वितरित करें।
जिले के सभी प्राइवेट विक्रेताओं पर 306 एमटी डीएपी उपलब्ध है। साथ ही चार सहकारी समितियों में 1993 एमटी यूरिया उपलब्ध है और निजी विक्रेताओं पर 1856 एमटी यूरिया उपलब्ध है। अभी वर्तमान में सरसों की बुबाई का कार्य चल रहा है जिसके लिए एपीएस खाद सबसे उपयुक्त है, जिसमें 13 प्रतिशत सल्फर है इसकी उपल्ब्धता सहकारी समितियों में 568 एमटी तथा निजी विक्रेताओं पर 649 एमटी है। सभी किसान भाई सरसों के लिए डीएपी के स्थान पर एपीएस खाद का उपयोग करें।