वार्ड 34 के पार्षद जैन ने पीडित वार्डवासी को दिया ब्लड
भिण्ड, 11 अक्टूबर। निकाय क्षेत्र के वार्ड क्र.34 के पार्षद मनोज जैन ने अपने वार्ड के निवासी एक मरीज को जरूरत पडने पर अपना ब्लड देकर उसे राहत प्रदान की है। जो वार्ड पार्षद का एक सराहनीय कदम है।
शहर के अग्रसेन चौराहा स्थित हॉकर्स जॉन स्थित वार्ड क्र.34 के निवासी नीरज पुत्र हरिसिंह जाटव उम्र 27 वर्ष जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है, वह पिछले 10-12 दिनों से बुखार आने के कारण स्वास्थ्य खराब चल रहा था। जिसके कारण उसका हीमोग्लोविन चार पॉन्ड रह गया था, तभी स्थानीय निवासियों ने वार्ड पार्षद मनोज जैन को सूचना दी कि नीरज का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब है, उन्हें ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की बहुत आवश्यकता है। तभी वार्ड पार्षद ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर नीरज के स्वास्थ्य की जानकारी ली और ब्लड बैंक में जाकर अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया तो उनका भी ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव निकला तभी पार्षद ने तुरंत ही एक बोतल ब्लड देकर खुशी जाहिर की।
वार्ड पार्षद मनोज जैन ने कहा कि जनसेवा प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होना चाहिए, क्योंकि भगवान महावीर ने कहा है कि जियो और जीने दो। उन्होंने कहा कि जो दीन दुखी हैं, उसकी हर संभव मदद करें, जिससे अपने वार्ड, नगर, प्रदेश और देश में कोई भी व्यक्ति परेशान न रहे, क्योंकि जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य ही जन सेवा है। इस अवसर पर अजीत जैन, सोनल जैन, रामावतार मुन्ना, दीपक जैन, रजत जैन आदि लोग उपस्थित थे।