उप जेल अधीक्षक पाल का विदाई समारोह आयोजित

नवागत अधीक्षक मांझी का किया स्वागत

भिण्ड, 11 अक्टूबर। उप जेल मेहगांव के अधीक्षक रामगोपाल पाल का शासकीय आदेशानुसार स्थानांतरण मेहगांव से मुरैना जिला जेल के लिए गत दिवस हो गया है। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते बुधवार को उन्होंने अपना चार्ज नवांगतुक अधीक्षक वासुदेव मांझी को सौंप दिया है।
रामगोपाल पाल पिछले चार सालों से मेहगांव उपजेल अधीक्षक के रूप में अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्यरत रहे, पाल स्वच्छ छवि एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होकर सहज सरल अधिकारी के रूप मे जाने जाते हैं। आज उनके विदाई समारोह के अवसर पर एसडीएम विकास कुमार सिंह, एसडीओपी दीपक सिंह तोमर, थाना प्रभारी मेहगांव ओमप्रकाश मिश्रा, तहसीलदार प्रदीप कैन, जिला जनसंपर्क अधिकारी अरुण कुमार राठौर, पटवारी संघ के अध्यक्ष उत्तम नारायण, पत्रकार महेश मिश्रा, पुरुषोत्तम राजौरिया, हरिओम शर्मा, गणेश पाराशर, राजेश व्यास, घनश्याम त्यागी, राकेश सैंथिया एवं जेल स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा। विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित समस्त स्टाफ एवं पत्रकारों ने पाल को तिलक लगाकर, पुष्पहार, शॉल-श्रीफल भेंटकर भव्य स्वागत किया। साथ ही नवांगतुक उपजेल अधीक्षक वासुदेव मांझी को पुष्पहार भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर एसडीएम विकाश कुमार सिंह ने अधीक्षक पाल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक अच्छे स्वभाव के धनी हैं, उनके विदाई समारोह के अवसर पर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
वहीं रामगोपाल पाल ने कहा कि मुझे पता ही नहीं चला कि मेहगांव में मेरे सेवा काल के चार साल कब गुजर गए। सेवा काल में जितना अच्छा वातावरण मिला, घर परिवार की तरह सबके साथ मिलना, आत्मीयता के साथ सबका जो व्यवहार मेरे साथ रहा उसे शब्दों से नहीं कहा जा सकता। मेहगांव का सेवा काल हमें हमेशा याद रहेगा, यहां से जो प्रेरणा मिली है वह अनुकरणीय है। नवांगतुक जेल अधीक्षक मांझी ने कहा कि मैं अपने सेवाकाल में पाल साहब के पदचिन्हों पर चलते हुए उनकी कमी का अहसास नहीं होने दूंगा, कानूनी दायरे में रहकर सबके साथ सहयोग करता रहूंगा और आप सबसे सहयोग की अपेक्षा रखूंगा।