भिण्ड, 11 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय मौ में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर से विजयी होकर आए योग प्रतियोगियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य रणविजय सिंह और विशिष्ट अतिथि नारायण सिंह यादव ने दीप प्रज्वलन किया।
उन्होंने कहा कि योग की दिन-प्रतिदिन प्रासंगिकता बढती जा रही है। योग न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें सशक्त बनाता है। इसी को देखते हुए आज वैश्विक स्तर पर भी योग की महत्ता बढती जा रही है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने सभी टीमों का महाविद्यालय की ओर से स्वागत किया।
संभागीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन समिति सदस्य डॉ. उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ. हर्षित मिश्रा, डॉ. उमेश सिंह राजपूत रहे। इस प्रतियोगिता में गुना, दतिया, ग्वालियर आदि जिलों के महाविद्यालयों ने सहभागिता की। संभागीय योग सहभागियों ने सूर्य नमस्कार और विविध आसनों का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देशराज सिंह क्रीडाधिकारी रहे। सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार डॉ. ईश्वर सिंह डावर ने व्यक्त किया।