आंकलित खपत के बिलों से उपभोक्ता परेशान, नहीं सुनते अधिकारी

समस्या बताओ तो लगाते हैं आरोप

भिण्ड, 11 अक्टूबर। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा घरों के बाहर इलेक्ट्रोनिक मीटर लगाए जाने के बावजूद भी मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं को बिल बनाए जा रहे हैं। ज्यादातर जगहों पर मीटर होने के बाद भी आंकलित खपत के आधार पर बिल दिए जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से कठिनाई हो रही। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यालय में बैठे-बैठे ही बिना किसी आवेदन के जनता का विद्युत कनेक्शन का लोड एक किलो वाट से बढ़ा दिया है, जिससे जनता शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले सके। खास बात यह है कि इस तरह की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों से बात करें तो निराकरण तो दूर अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। जिससे उपभोक्ता परेशान होकर बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
समस्या बताओ तो लगाते हैं आरोप
गोहद में जब भी कोई बिजली के बिल संबंधी समस्या अधिकारियों को बताता है तो उसे दूर करने की जगह अधिकारी उपभोक्ताओं को ही फटकार लगाते हैं। इतना ही नहीं, ज्यादा बिल की बात करने पर अधिकारी उल्टा उपभोक्ताओं पर ही चोरी का आरोप लगा देते हैं। कई बार तो उपभोक्ताओं को बेइज्जत कर भगा दिया जाता है। तब मजबूरन गोहद की जनता को गलत बिल का भुगतान करना पडता है।
मुख्यालय पर नहीं रुकते अधिकारी, सरकारी वाहन का कर रहे हैं दुरुपयोग
गोहद विद्युत विभाग के सहायक यंत्री रणवीर सिंह राजपूत और उनके चहेते कर्मचारी उनके साथ ग्वालियर से सरकारी वाहन से अपडाउन करते हैं। सहायक यंत्री ने गोहद पदस्थापना होते ही सबसे पहले सरकारी वाहन से जीपीएस सिस्टम हटाया, जिससे सरकारी वाहन को ग्वालियर ले जाने में कोई परेशानी न हो। जिलाधीश के आदेश के बाद भी शाम होते ही सभी सहायक यंत्री राजपूत अपने चहेतों के साथ सरकारी वाहन से मुख्यालय छोड ग्वालियर रवाना हो जाते हैं। राजपूत सरकारी वाहन को अपने निजी कार्य के लिए उपयोग कर शासन को चूना लगा रहे हैं। शाम व रात को विद्युत लाइन में कोई गडबडी आने पर कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठाता और बिना अधिकारी के निर्देशन के कोई लाइनमेन काम नहीं करता, जिससे गोहद की जनता को कई-कई रात अधकार में गुजारना पडती है।

इनका कहना है-

गोहद विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाए जाने के बाद आंकलित खपत का बिल दिया जा रहा है, विभाग द्वारा कार्यालय में बैठे ही जनता का लोड एक किलोवाट से बढ़ा दिया है। जिससे जनता को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया।
सतीश सिकरवार, विद्युत उपभोक्ता

गोहद विद्युत विभाग के नए सहायक यंत्री रणवीर सिंह राजपूत व उसके चहेते कर्मचारी मुख्यालय पर नहीं रुकते। रात में लाइन फॉल्ट व कटोती का कारण पूछने पर कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता।
राजेश नागर, स्थानीय निवासी