भिण्ड, 07 अक्टूबर। जिले की रौन थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बगिया पुरा से तीन हजार 200 रुपए की अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उधर गोरमी पुलिस ने ग्राम कलियान पुरा रोड गोरमी से हाथ भट्टी की बनी तीन हजार रुपए कीमत की शराब के साथ एक आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी के मुताबिक रौन थाना पुलिस को शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम बगिया पुरा मोड के आगे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहा है। थाना पुलिस ने दलबल के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर हरिशचन्द्र पुत्र रमाकांत दौहरे निवासी बगिया पुरा चौकी मछण्ड थाना रौन जिला भिण्ड को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से देशी प्लेन शराब के 40 क्वार्टर अवैध रूप से जब्त किए गए, जिसकी कीमत 3200 रुपए बताई गई है।
इसी प्रकार जिले की गोरमी थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात सुंदर पार्षद के घर के सामने कलियान पुरा रोड गोरमी कस्बे से 30 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत तीन हजार रुपए आंकी गई है। साथ ही आरोपी सूरज सखवार पुत्र बदन सिंह सखवार निवासी ग्राम चपरा को गिरफ्तार किया गया है।