चुनाव हेतु वीडियो सर्विलेंस टीम नियुक्त

भिण्ड, 04 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला भिण्ड अंतर्गत वीडियो सर्विलेंस टीम नियुक्त कर दी है।
गठित टीम में विधानसभा क्षेत्र अटेर के लिए टीम प्रमुख सीईओ जनपद अटेर राजधर पटेल, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद अटेर जितेन्द्र सिंह तोमर, विधानसभा भिण्ड के लिए पीसीओ जनपद भिण्ड रामवरन पावक एवं राजेश शर्मा, लहार के लिए विकासखंड समन्वयक जनपद लहार सुनील कुमार चतुर्वेदी, पीसीओ जनपद लहार रामशंकर सिंह कुशवाह, मेहगांव के लिए सीईओ जनपद मेहगांव राजीव मिश्रा, पीसीओ जनपद मेहगांव राजेश श्रीवास्तव एवं विधानसभा क्षेत्र गोहद के लिए सीईओ जनपद गोहद डीके शाक्य व खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद गोहद रामदास खटीक को टीम में रखा गया है, इनके सहयोग में भी कर्मचारियों को लगाया गया है।