भिण्ड, 03 अक्टूबर। मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भिण्ड के स्वसहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है, समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु जिला भिण्ड में व्यापार मण्डल धर्मशाला भिण्ड में तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने समूह की महिलाओं को आयोजित मेले का भरपूर लाभ लेते हुए उत्पाद विपणन हेतु मार्गदर्शन दिया।
सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने स्वसहायता समूहों द्वारा बनाए गए घरेलू एवं दैनिक जीवन में उपयोग में लाए जाने वाले उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया और समूह की महिलाओं को प्रेरित किया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ द्वारा समूह की महिलाओं को स्कूटी वितरण को गई और मन लगाकर नियमानुसार पर्यावरण मित्र का कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान डीपीएम एनआरएलएम, सिटी मिशन मैनेजर, जिला प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वसहायता समूह की दीदियों का कहना है कि यह मेला एक प्लेटफार्म है जहां हम अपने उत्पादों को प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु रख पा रहे हैं। सांकरी निवासी सुनीता भदौरिया ने अपने विचार साझा कर कहा कि उन्होंने झूमर निर्माण कार्य अभी-अभी शुरू किया है। इसके लिए पहली बार ये मौका मिला जहां लोगों ने उनके उत्पाद के बारे और खरीदा। इस दौरान नेमा दीदी, पम्मी जादौन, रेखा गर्ग, रुकमणी दीदी, मीरा कुशवाह, भूरी दीदी, आरती, चंद्रराजा, विमला सहित अन्य स्वसहायता समूह दीदियों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन के समूहों ने उत्पाद विक्रय हेतु मेले में बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया।