भूतपूर्व सैनिकों समाजसेवियों व जनसहयोग से पावई माता मन्दिर की सीसी सडक का संतों ने किया भूमिपूजन
भिण्ड, 02 अक्टूबर। अटेर विधानसभा अंतर्गत पावई माता मन्दिर सडक के लिए नौजवान काफी समय से सरकार के जनप्रतिनिधियों से आग्रह के बाद भी जब रोड नहीं डाली गई तो सभी भक्तों, समाजसेवियों, भूतपूर्व सैनिकों ने तयानुसार दो अक्टूबर को संत राघवगिरी महाराज राष्ट्रीय महासचिव संत समिति, संत किशुनदास महाराज, आचार्य भोले पंडित ने भूमि पूजन कर कार्य आरंभ किया। सभी भक्तों ने संतों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे, बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा, समाजसेवीगण मनोज दैपुरिया, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद जोशी, समाजसेवी राजीव दीक्षित, जयदीप फौजी सरकार, दिनेश राजौरिया, इंडियन वेटर्न ऑर्गेनाइजेशन के संभागीय अध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर शिवबहादुर सिंह भदौरिया के अलावा जय मां पावई भक्त मण्डल के सैकडों सदस्य इस पथ के शबरी बने।
ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन बनाओ अभियान से जुडे सुनील फौजी ने कहा कि आज जनता ने इतिहास रचा है। कार्यक्रम का संचालन हिरेन्द्र प्रताप सिंह पुर ने किया। पावई सरपंच उम्मेद सिंह गुर्जर ने भक्तजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम भी पंचायत की तरफ से 100 मीटर की सडक डालेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।