गोहद नगर पालिका ने 18 वार्डों में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

भिण्ड, 02 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद गोहद द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एक दिवस एक घण्टा स्वच्छता श्रमदान अभियान नगर के 18 वार्डों के 22 स्थानों पर चलाया गया। कार्यक्रम में समस्त वार्डों के पार्षदगण, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नगर के अन्य जनप्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं सफाई मित्रों ने मिलकर नया बस स्टैण्ड, गंज बाजार, भानु की घटिया, गोहद चौराहा, मण्डी तिराहा, अटल चौक, कन्या विद्यालय, किला गेट, अन्नपूर्णा माता मन्दिर, कीरतपुरा, लक्ष्मण तलैया, अम्बेडकर पार्क, शंकर पार्क, इटली गेट, कोट का कुआ, भज्जी का कुआ, नरसिंह की जग्गा, पुराने थाने के पास, नगर पालिका के पास, माले की चक्की, हॉस्पिटल के पास एवं अन्य स्थानों पर एक घण्टा स्वच्छता श्रमदान किया। श्रमदान में उपस्थित लोगों ने नगर गोहद को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त शहर बनाने हेतु शपथ ली। स्वच्छता श्रमदान अभियान में वार्ड 12 के पार्षद विजेन्द्र सिंह यादव एवं अध्यक्ष पति जगदीश माहौर, साबू खान, अकरम खान, नगर पालिका कर्मचारी बनवारी शरण गुप्ता, दिनेश शर्मा, अवदेश यादव, लालसिंह चौरसिया, गरिमा कनोरिया, गौरव त्रिपाठी, उमेश नरवरिया, आशीष शर्मा राजस्व, आशीष टेकाम, सीमा चतुर्वेदी, किरन बघेल, सूर्यभान जादौन, हरिओम दरोगा, रामसेवक दरोगा, अशोक खरे दरोगा, मुकुंद शर्मा, सुमित कटारे, राघवेन्द्र भदौरिया, अब्दुल इमरान खान, भविष्य गुप्ता, प्रमोद पाल, देवेन्द्र, गिर्राज गुप्ता, राघवेन्द्र शर्मा, पप्पू धानुक, शिवन्द्र पाण्डेय, दीपक शर्मा, दीपक प्रजापति, काजल बाथम, पपेन्द्र जाटव, रामविलास सगर, लखन कुबेर, नवनीत शर्मा, अनिल चौहान एवं स्वच्छता प्रभारी आशीष शर्मा उपस्थित रहे।