संदग्धि अवस्था में मिला प्रौढ का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 02 अक्टूबर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत जूनियर छात्रावास रौन के बगल में स्थित मरघट की जमीन पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र गंगाराम दौहरे उम्र 40 साल निवासी सिद्धपुरा मिहोना ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके बडे भाई रामकरन दौहरे उम्र 45 साल का शव जूनियर छात्रावास रौन की बाउण्ड्री के बगल से मरघट की जमीन पर पडा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।