110 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 02 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में व लहार एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में दबोह पुलिस ने रविवार को अवैध 110 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक कराए जाने हेतु शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब दबोह पुलिस भी शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन मूड में आ गई है। रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ भुजरियाउ मोहल्ले में स्थित स्कूल के पास से तो दूसरे व्यक्ति को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्रवाई में कुल 110 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 22 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध क्रमश: आबकारी एक्ट के तहत 34(2) एवं 34 का प्रकरण दर्ज किया गया।