सिंचाई विभाग कॉलोनी के पुनर्घनत्वीकरण के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 सितम्बर। विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग कॉलोनी इटावा रोड के रीडेंसीफीकेशन (पुनर्घनत्वीकरण) के संबंध में हाउसिंग बोर्ड, टीएनसीपी, सहित अन्य संबंधित विभागों की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बड़ोले, कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सिंचाई विभाग कॉलोनी इटावा रोड के रीडेंसीफीकेशन (पुनर्घनत्वीकरण) के लिए तैयार संपूर्ण कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा पूरी योजना को प्रेसेंटेशन के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके अंतर्गत बताया गया की योजना अंतर्गत 72 क्वॉर्टर, सिंचाई विभाग का ऑफिस एवं गोदाम कि निर्माण किया जाएगा, इसके साथ योजना में चयनित हाइयस्ट बिडर द्वारा कमर्शियल निर्माण भी किया जाएगा। योजना में सिंचाई विभाग की जमीन की कीमत लगभग 70 करोड़ रुपए है एवं निर्माण लागत तकरीबन 45 करोड़ रुपए है। चयनित हाइयस्ट बिडर निर्माणकर्ता द्वारा जमीन और निर्माण का जो डिफ्रेन्स है वो शासन के खाते में जमा किया जाएगा। बैठक में विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने संबंधित अधिकारियों से योजना के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शासन द्वारा चयनित आर्किटेक्ट से योजना का प्लान बिस्तार से समझा, साथ ही अपने विचार भी व्यक्त किए।