मप्र शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे विकास रथ

गांव-गांव का भ्रमण कर शासन की योजनाओं का कर रहे प्रचार-प्रसार

भिण्ड, 22 सितम्बर। मप्र शासन द्वारा तैयार करवाए गए विकास रथ ‘विकास किया है, विकास करेंगे की’ थीम पर जिले में गांव-गांव एवं शहरी क्षेत्रों का भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ये विकास रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी विकासखंडों में विकास रथ चलाए जा रहे हैं।
रथ के माध्यम से शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुक किया जा रहा है। विकास रथ में लगी एलईडी के माध्यम से नागरिकों को लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ, किसान कल्याण के चलाई जा रही योजनाएं जैसी अनेक योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विकास रथ का मुख्य उद्देश्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। ग्रामीणजनों ने भी बडे ही उत्सुकता के साथ विकास रथ पर प्रदर्शित योजनाओं तथा उपलब्धियों को देखा।