जिला सहकारी बैंक की वार्षिक साधारण सभा आयोजित

भिण्ड, 22 सितम्बर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड की 105वीं वार्षिक साधारण सभा शुक्रवार को शहर के सदर बाजार स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय के सभागार में कलेक्टर एवं प्रशासक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बैंक की सदस्य समितियों के प्रतिनिधिगण, प्रशासकगण, सहकारिता विभाग के अधिकारीगण एवं बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।
वार्षिक साधारण सभा के प्रारंभ में मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किया। तदुपरांत उन्होंने प्रशासकीय उद्बोधन का वाचन किया। इसके उपरांत बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरकेएस चौहान द्वारा साधारण सभा की कार्रवाई प्रारंभ कर विषय सूची का वाचन किया। प्रस्तुत समस्त प्रस्तावों की सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरकेएस चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।