हो रहे घटिया सीसी निर्माण कार्य को लेकर वार्ड वासियों ने एसडीम को दिया शिकायती पत्र

भिण्ड, 09, सितम्बर। नगर परिषद मालनपुर बढते भ्रष्टाचार के मामलो मै सुर्खियों में बडोतर नजर आ रही है, चाहे नवीन निर्माण कार्य हो चाहे लोगों के कागजी कार्य हो। ऐसा ही सीसी निर्माण कार्य वार्ड क्र.एक सिंघवारी में ठेकेदार व इंजीनियर की सांठ-गांठ से गुणवत्ताहीन सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी वार्ड वासियों द्वारा शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मालनपुर को गत 23 अगस्त को शिकायत पत्र देने के उपरांत आज तक रोक नहीं लगाई गई।
वार्डवासी प्रेमनारायण पुत्र दयाराम जाटव ने हो रहे घटिया सीसी निर्माण कार्य को लेकर एसडीएम को लिखित शिकायत पत्र दिया और आग्रह किया कि सीसी रोड की जांच करवा कर कार्य को सही तरीके से दोबारा किया जाए। वार्ड में अनुसूचित जाति की बस्ती में जो सीसी का निर्माण किया जा रहा है जो कि बहुत ही घटिया क्वालिटी व गुणवत्ताहीन तरीके से बनाया जा रहा है। जिसमें लोकल क्वालिटी की सीमेंट व जीरा मिक्स कर रोड को घटिया क्वालिटी का बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत नगर परिषद मालनपुर के इंजीनियर प्रशांत के मोबाइल पर शिकायत कर अवगत कराया एवं इंजीनियर के व्हाटसप पर भी सूचना देकर अवगत कराया, परन्तु मुख्य नगर पालिका अधिकरी द्वारा आज तक उक्त सीसी रोड की कोई भी जांच नहीं की गई। इससे यह प्रतीत होता है कि ठेकेदार के साथ इंजीनियर प्रशांत की भी सांठ-गांठ से सीसी रोड का घटिया कार्य कराया जा रहा है।

इनका कहना है-

इंजीनियर ने ठेकेदार को बोल दिया है कि जो भी काम है उसको सही तरीके से करें।
मनोज शर्मा, सीएमओ मालनपुर

हो रहे सीसी कार्य को स्थल पर जाकर जांच करवाएंगे।
अंकुर गुप्ता, एसडीएम गोहद