जनआशीर्वाद यात्रा के गोहद आगमन पर होगा ऐतिहासिक स्वागत

भिण्ड, 09, सितम्बर। केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जनआशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया, जो गोहद विधानसभा में 10 सितंबर को भिण्ड रोड पर बिरखड़ी गांव से प्रवेश करेगी तथा नया बस स्टैण्ड पर सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा संबोधित करेंगे। यात्रा की सफलता के लिए भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। जो जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी कमल सिंह तोमर, मंच प्रभारी चन्द्रशेखर शर्मा, गब्बर सिंह गुर्जर, रामबाबू उपाध्याय, अविनाश भटेले, अशोक गुर्जर, लाखन गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, अन्वेष शर्मा, विवेक जैन, अर्चना शर्मा, सुमन गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुई। मंच संचालन आशीष शर्मा ने किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रयाशी लालसिंह आर्य ने कहा कि गोहद का इतिहास रहा है कि हमें प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हमने पूरे मन से निभा कर इतिहास कायम किया है। गोहद में जन आशीर्वाद के आगमन पर हमें अपनी परंपरा को कायम रखना है। वरिष्ठ भाजपा नेता गब्बर सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा गोहद विधानसभा का प्रत्याशी घोषित कर हमें अनुग्रहित किया है, अब हमारा कर्तव्य है कि हम प्रदेश नेतृत्व का आगमन पर भव्य स्वागत करें। यहां जनआशीर्वाद यात्रा प्रभारी कमल सिंह तोमर ने कहा कि यात्रा का आरंभ बिरखड़ी गांव से होगा तथा गोहद में सभा स्थल तक आधा सैकड़ा स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। जिसमें विभिन्न समाजों के बैनर तले पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। बैठक में गोहद विधानसभा के मनीष दीक्षित, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सतीश सिकरवार, दिनेश धनेलिया, रिंकू भटेले, धर्मसिंह माहौर, सौरभ पण्डा, ललित अग्रवाल, रामप्रसाद कुशवाह, रामू तोमर, सौरभ गुप्ता, राकेश गौड़, आकाश सोनी, ओमप्रकाश कुशवाह सहित एक सैकड़ा भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उज्जैन से मंगाए हैं गुलाब फूल
जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए यात्रा प्रभारी कमल सिंह तोमर ने बताया कि गोहद नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, यात्रा के मार्ग पर होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, पुष्प वर्षा के लिए पांच क्विंटल फूल उज्जैन से मंगाए गए हैं, जो स्थान-स्थान पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करेंगे। गोहद नगर यात्रा के स्वागत के लिए प्रत्येक बूथ से दोपहिया वाहनों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे, वहीं मण्डल स्तर पर बसों से कार्यकर्ता गोहद पहुंचेंगे।