पौने 66 हजार की अवैध शराब सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

दबोह पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ कर बाइक भी बरामद की

भिण्ड, 09, सितम्बर। जिले के दबोह, गोहद, देहात एवं बरासों थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभग पौने 66 हजार की अवैध शराब सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। जिसमें दबोह थाना पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 30 हजार कीमती देशी शराब एवं एक मोटर साइकिल भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना पुलिस को शुक्रवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि धौर का नाका स्थित सरकारी स्कूल के पास दो लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 54 लीटर देशी शराब कीमत तीस हजार रुपए एवं एक मोटर साइकिल कीमत 45 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम बलवीर कौरव एवं अखलेश दौहरे निवासीगण ग्राम गौरा बताए हैं।
इसी प्रकार गोहद धारा पुलिस ने नहर की पुलिया के पास गोहद से आरोपी राम पुत्र मुरारीलाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र.एक नया घनश्याम पुरा गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 300 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा (कुल 54 बल्क लीटर) कीमत 24 हजार रुपए की बरामद की है। इधर देहात थाना पुलिस ने बीटीआई स्कूल के पीछे से आरोपी नागेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह भदौरिया निवासी संतोष नगर बीटीआई रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार पेटी (200 क्वार्टर) देशी प्लेन मदिरा कीमत 10 हजार रुपए की बरामद की है। उधर बरासों थाना पुलिस ने कैरोरा मोड से आरोपी बलवीर पुत्र हाकिम सिंह जाटव उम्र 33 साल निवासी ग्राम कैरोरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1760 रुपए की बरामद की है।