कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने टीएल बैठक में वर्चुअली जुड़कर कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ का ट्रांसफर नहीं किया जाए

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने टीएल बैठक में वर्चुअली जुड़कर कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ का ट्रांसफर नहीं किया जाए

भिण्ड;  कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की वर्चुअली समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उनका गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर ने टीएल बैठक में वर्चुअली जुड़कर कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ का ट्रांसफर नहीं किया जाए, अगर ट्रांसफर कर दिया गया है  तो उन्हें रिलीव नही करने निर्देश शिक्षा विभाग को दिय, उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित कर कहा कि अपने विभाग अंतर्गत स्वीप गतिविधि प्रतिदिन की जाए। सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने कहा कि समस्त विभाग सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण करें।

अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें साथ ही सभी विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर फाइल बंद कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए, बिना कार्यवाही के कोई भी शिकायत लम्बित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन काम का जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है उसे गंभीरता से लेकर कार्य करें।