डॉ. श्यामबिहारी शर्मा की स्मृति में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
भिण्ड। प्राचीन काल से लेकर आज पर्यंत शिक्षक ही सर्व समाज का अग्रणीय मार्गदर्शक होता है, जिस का सदैव सम्मान हम सभी को का परम कर्तव्य है। शिक्षक के लिए यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है कि उसे बच्चे के वर्तमान व उज्जवल भविष्य दोनों का सही ढंग से निर्माण करना है। यह बात भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के ऑस्टन विद्यालय में गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम एवं डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बीआरसी भिण्ड रामबिहारी शर्मा ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकष्णन एवं मां सरस्वती के छायाचित्र दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया तथा अतिथियों द्वारा शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्रों का सम्मान किया गया।
विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक कमलेश सेंथिया ने भारत विकास परिषद के प्रारूप एवं गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की परिकल्पना व कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरक्षक डॉ. विनोद सक्सेना ने कहा कि अनेक शिक्षकों के प्रयास से ही ऐसे वैज्ञानिकों का निर्माण होता है, जो चंद्रयान जैसे सफलता कार्य करते हैं। वहीं सम्मानित होने वाले शिक्षकों का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में शिक्षक आरएन तिवारी, रजनारायण शर्मा, अवधबिहारी पाण्डे, अरविन्द्र गुप्ता, धीरज गुर्जर, शिक्षिका रेखा भदौरिया के अलावा आठ उत्कृष्ट विद्यार्थी अनुराग, अंशिका भदौरिया, आशी मौर्य, नैतिक राठौर, आदित्य कुशवाह, तनु शर्मा, ऋषभ कटारे, अंशु को अतिथियों ने मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। साथ ही ऑस्टीन विद्यालय से शिक्षक सम्मान हेतु तीन श्रेष्ठ शिक्षका पूजा शर्मा, तनिष्का राजावत, प्रियंका नामांकित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी ने सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ लेकर राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।
ज्ञातव्य रहे कि भारत विकास परिषद सेवा एवं संस्कार-उन्मुख गैर राजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है, जो मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। परिषद द्वारा प्रति वर्ष गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें भारत विकास परिषद शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षकों, प्रतिभाशाली छात्रों को शुभकामनाएं देकर एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को प्रेरणा दी जाती है कि उन्हें अपने माता-पिता, गुरुओं का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही अपने जीवन में सफलता पाने में सक्षम हो सकेंगे, बच्चों में विनम्रता का भाव विकसित करना इसका मूल्य भाव है।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मोहित दीक्षित एवं आभार परिषद के सचिव जयप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रांतीय सह संयोजक राजमणी शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष सुरेश बरुआ, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, राजीव त्रिपाठी, शैलेन्द्र शर्मा, विनोद दूरवार, जयदीप सिंह फौजी, गिरजेश बुधोलिया, राधामोहन चौबे, अश्वनी डण्डोतिया सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।