भिण्ड, 27 अगस्त। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में शनिवार को न्यायाधीश मेहगांव राकेश कुमार कुशवाह की अध्यक्षता में शा. विद्यालय मेहगांव में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास भदौरिया, रामहरी शर्मा आदि अधिवक्तागण एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त अध्यापकगण एवं न्यायालयीन कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज उपस्थित रहे।
शिविर में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को बच्चों के मूल अधिकारों एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 के संबंध में एवं नालसा की बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत अधिनियम 2005 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) तथा राज्य स्तर पर राज्य बाल सुरक्षा (एससीपीसीआर) का गठन किया गया है। उक्त दोनों संस्थाएं मुख्यत: बच्चों से संबंधित तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को बच्चों से संबंधित पॉलिसी पर सलाह प्रदान करती हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार की कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदान की गई।