एसडीएम लहार को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 24 अगस्त। सेन श्रीवास एकता मंच के अध्यक्ष अभिजीत यागिक पंकज लहार ने समाज के लोगों के साथ एसडीएम ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन में सेन श्रीवास समाज ने पण्डोखर सरकार के पीठाधीश्वर गुरुशरण शर्मा पर अमर्यादित टिप्पणी एवं जातिगत अपमान के आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की।
सेन समाज के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पण्डोखर सरकार के महंत ने जातिगत अपमान कर समाज में ऊंच नीच फैलाने का प्रयास किया है जो कि अनुचित है। इसलिए ऐसे कृत्य करने वाले कार्रवाई की मांग की है और इस नहीं हुआ तो धरना देने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में पवन कुमार सेन, कल्लू सेन, मुनेश कुमार सेन, मंगेश सेन, गंभीर सिंह सेन, शैलेन्द्र सेन, संतोष श्रीवास, आलोक श्रीवास, जयप्रताप सेन, ब्लॉक अध्यक्ष मिहोना विनय श्रीवास, दीपू श्रीवास, आनंद श्रीवास, कैलाश श्रीवास, रवि श्रीवास, भूपेन्द्र श्रीवास, घनश्याम श्रीवास, अनिल सेन, जगमोहन याजिक, जितेन्द्र श्रीवास, बालेन्द्र श्रीवास, कढोरे श्रीवास, मंगल सविता, अंकित श्रीवास, विकास श्रीवास, अखलेश आदि शामिल रहे।