श्रीराम सेना एवं बजरंग दल के सदस्यों ने पकडे मछली तस्कर
भिण्ड, 23 अगस्त। श्रीराम सेना एवं बजरंग दल के सदस्यों ने विगत रात्रि शहर के गौरी सरोवर से मछली पकडकर तस्करी करने वालों का भण्डफोड किया है। सेना एवं दल के सदस्यों द्वारा तीन व्यक्तियों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी बादशाह सिंह गुर्जर पुत्र रामेश्वर सिंह गुर्जर निवासी वार्ड क्र.26 एमजेएस कॉलेज के पीछे विनोद नगर भिण्ड ने शहर कोतवाली में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह तथा रिसेन्द्र सिंह राजावत, शिवम पचौरी, श्यामू भदौरिया एवं रोमी चौहान शहर के गौरी सरोवर के किनारे से अपने चार पहिया वाहन से घर की ओर जा रहे थे। सरोवर में देखा तो कुछ लोग नाव डालकर जाल बिछाकर अवैध रूप से मछली पकड रहे थे। वहां पहुंचने पर उन लोगों को नाव सहित बाहर बुलाया और उनसे नाम पता पूछा। एक ने अपना नाम फरहान खान एवं दूसरे ने भगवान सिंह प्रजापति बताया और यह भी बताया कि वह लोग भोले खान के कहने पर सरोवर में नाव डालकर मछलियां पकड रहे हंै।
शहर कोतवाली पुलिस द्वारा बुधवार को फरियादी बादशाह सिंह गुर्जर की रिपोर्ट पर आरोपी फरहान खान पुत्र भोले खान निवासी पावर हाउस के नीचे, गौरी का किनारा भिण्ड, भगवान सिंह प्रजापति पुत्र मनीराम प्रजापति निवासी गोहद जिला भिण्ड एवं भोले खान पावर हाउस के नीचे, गौरी का किनारा भिण्ड के विरुद्ध मप्र राज्य मत्स्य अधिनियम 1981 की धारा पांच के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।