भिण्ड, 21 अगस्त। सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम हनुमान मन्दिर के चिरौल गेट क्र.एक के पास पिछले महीने पानी के गड्डे में पडे मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौ थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने विवेचना अधिकारी के मार्फत उक्त शव के हुलिया की पहिचान के बारे में बताया है कि मृतक की उम्र 60-65 वर्ष के लगभग है, गोरा इकहरा बदन, कद करीब साढे पांच फुट, हल्की दाढी मूंछ है, लंगोटी लगाए साधु के भेष में है। हवाई चप्पल व सफेद कुर्ता गड्डे के किनारे रखा मिला है। पुलिस ने मौ थाने में मर्ग क्र.28/23 कायम कर विवेचना में लिया है। मृतक की शिनाख्त/ जानकारी देने के लिए पुलिस ने मोबाइल नं.9893119031 जारी किया है।