कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शालाओं का औचक निरीक्षण किया
भिण्ड, 13 अगस्त। कलेक्टर ने कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जन शिक्षक श्याम नारायण तिवारी, जन शिक्षक सुनील सिंह भदौरिया को निलंबित किया है।
12 अगस्त को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विकास खण्ड भिण्ड के शा. प्राथमिक विद्यालय दीनपुरा एवं प्राथमिक विद्यालय बडी डिडी आकस्मिक निरीक्षण किया। उक्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं होना पाया गया था। संबंधित जनशिक्षक श्याम नारायण तिवारी, सुनील सिंह भदौरिया जन शिक्षा केन्द्र शा. हाईस्कूल डिडी द्वारा नियमित एवं सघन मॉनीटरिंग नहीं किया जाना कार्य के प्रति गंभीर उदासीनता एवं लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जनशिक्षक द्वारा किया जा रहा कृत्य मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील के तहत कदाचार की श्रेणी में होकर दण्डनीय है। कलेक्टर ने कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण उक्त दोनों जन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनका मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र भिण्ड रखा है।