महाअभियान में लगवाया कोरोना का टीका, इनाम में मिला मोबाइल

भिण्ड, 18 सितम्बर। कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु जिलेभर में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। तहसीलदार आरएन खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण जिले के साथ साथ मेहगांव विकास खण्ड में भी 16, 17 और 18 सितंबर को टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अभियान के दौरान कोरोना का पहला या दूसरा टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को इनाम स्वरूप आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं। जिसके तहत गुरुवार को मेहगांव एसडीएम कार्यालय में श्रीमती सावित्री एवं नाथूराम को तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे, तहसीलदार अमायन रंजीत सिंह कुशवाह एवं मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ. शत्रुघन सिंह तोमर द्वारा इनाम स्वरूप एंड्रॉइड फोन भेंट किया गया।