समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 07 अगस्त। समय-सीमा पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु जो दायित्व सौंपे गए हैं, उनका समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम, अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम गोहद पराग जैन के अलावा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से जुडे थे।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की फायनल रिहर्सल 13 अगस्त को की जाएगी, जिसकी अधिकारी सभी तैयारियों पूर्ण कर लें। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में पानी ना घुसे और साफ-सफाई के निर्देश सीएमओ नपा भिण्ड को दिए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा हर घर में फहराया जाए इसकी व्यवस्था की जाए। झण्डा साफ-सुथरा होना चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में सभी कार्यालयों पर झण्डा फहराने के निर्देश दिए। मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम नौ से 30 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। अधिकारियों को पौधारोपण का लक्ष्य देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण सार्वजनिक स्थानों पर किया जावे। पौधरोपण के समय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रमों के दौरान शिला पट्टिका लगाई जाए, जिसमें शहीदों का नाम लिखा जाए। कलश में मिट्टी एकत्रित कर जिले में नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी उक्त कलशों को एकत्रित कर दिल्ली पहुंचाने का काम करेंगे। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों की एक-एक कर विभागवार समीक्षा की और लंबित शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 300 दिवस से अधिक और अनअटेंडेट शिकायतें लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देषिशत करते हुए कहा कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।
कलेक्टर ने चुनाव को लेकर कहा कि आगामी दो माह के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, अधिकारियों को जो दायित्व भी सौंपे गए हंै उनका निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अबकी बार एक अक्टूबर 2023 की स्थिति में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। जिन-जिन अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित जो दायित्व सौंपे गए हैं, वे उनको करना सुनिश्चित करें। बैठक में अवैध रेत भण्डारण, दीनदयाल रसोई आदि पर भी चर्चा की गई।