नपा कर्मचारी की सेवानिृवत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 31 जुलाई। नगर पालिका परिषद भिण्ड कर्मचारी सगुन सिंह सेंगर के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को समस्त कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी, आनंदपाल सिंह चौहान, राजेन्द्र श्रीवास्तव शिवनाथ सिंह सेंगर, शब्दशरण शर्मा, रमेश भदौरिया, राजेन्द्र कुशवाहा, प्रबल शाक्य, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा एवं समस्त कर्मचारी व पार्षणगण सम्मिलित हुए।

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कल

भिण्ड। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत आयोग द्वारा जारी निर्देशो के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दो अगस्त को दोपहर 12 से दो बजे तक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजेन्द्र सिंह राठौर नोडल प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन 2023 को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि आप उक्त प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स को उपस्थित होने हेतु सूचित करते हुए स्वयं पूरी तैयारी के साथ अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।