कांग्रेस से टिकिट मिला व चुनाव जीता तो क्षेत्र के युवाओं एवं गरीबों को देंगे दो हजार रुपए : शुक्ला

भिण्ड, 31 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के महासचिव, गांधी चौपाल के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र क्र.12 के प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान पुराने निष्ठावान, संघर्षशील, सक्रिय, कर्मठ, जुझारू, 1998 से मेहगांव से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे कई कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के गम पर विचार करना चाहिए। जो कार्यकर्ता पिछले 40 वर्ष से पार्टी के कार्यक्रमों में फर्स बिछाता व उठाता चला आ रहा है। ऐसे कार्यकर्ता को अवश्य अवसर रूपी मौका वरिष्ठ नेताओं को देना चाहिए। भले ही उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो।
किसान नेता शुक्ला ने कहा कि अगर पार्टी मुझे मेहगांव से कांग्रेस से टिकिट देती है व चुनाव जीता तो डिग्रीधारी मेहगांव के बेरोजगार युवाओं को व झुग्गी झोंपडी वाले गरीब परिवारों को अपनी विधायक निधि से प्रति माह दो हजार रुपए देंगे। साथ ही हमारी तरह 1998 से मेहगांव से कांग्रेस से टिकिट के लिए दावेदारी करते चले आ रहे सभी प्रमुख दावेदारों को क्रमश: अपनी दो माह की पूरी विधायक सेलरी देंगे। चूंकि सभी दावेदारों के सहयोग से ही कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी विजय प्राप्त कर सकती है।