भिण्ड, 30 जुलाई। गोहद नगर में नया बस स्टैण्ड के पास ऐचाया रोड पर संचालित डॉ. बीएम दिनकर चैरिटेबल हॉस्पिटल में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग तीन सैकडा से अधिक मरीजों ने भाग लिया। यहां ग्वालियर से आए स्पेशलिस्ट डॉ. मेमूना खातून स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. विनीत चतुर्वेदी बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. देवेश बांदेल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. योगेन्द्र पोनीकर जनरल फिजिशियन द्वारा अलग-अलग बीमारियों से पीडित मरीजों का चेकअप कर उपचार के लिए परामर्श दिया गया। इस दौरान गणेशराम शर्मा, आशीष गुर्जर, राधाकृष्ण दीक्षित, रणवीर गुर्जर, प्रमोद सिंह, रिंकू नरवरिया, मेनका, रजनीश, राजकुमार आदि मौजूद रहे।