भिण्ड, 24 जुलाई। भारौली पुलिस क्षेत्र के सडा गांव के पास राजगढ का पुरा के हार में एक महिला के साथ छेडखानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 323, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सडा गांव के मजरा राजगढ का पुरा निवासी 32 वर्षीय महिला रविवार की शाम को गांव के हार में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। जब वह अपने खेत में चारा ले रही थी, उसी समय गांव का ही रहने वाला विनोद सिंह पुत्र अजमेर सिंह राजपूत वहां पीछे से आ पहुंचा और महिला को पकडकर उसके साथ छेडखानी करने लगा। महिला के चिल्लाने पर उसके जेठ वहां आ गए, आरोपी उनके हाथ में दांतों से काट लिया और वहां से भाग निकला।