कर्जा के एवज में गिरवी रखी भूमि को जबरन जोतने की धमकी

पीडित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार

भिण्ड, 22 जुलाई। सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रमा में कर्जा लेने के एवज में गिरवी रखी भूमि पर दूसरे पक्ष द्वारा जबरन जोतने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उस पक्ष पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रमा निवासी पीडित रवीन्द्र सिंह यादव पुत्र दर्शन सिंह यादव ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि उसने गांव के निवासी विश्वनाथ सिंह से अपने पुत्र के इलाज के लिए रमा मौजा में स्थिति भूमि आराजी क्र.206, रकवा 0.50 को गिरवी रखकर बतौर कर्ज रुपए लिए थे। इस भूमि पर मेरा ही कब्जा है। विश्वनाथ ने मेरे अनपढ होने का फायदा उठाते हुए लिखा पढी के नाम पर उक्त भूमि का धोखे से बयनामा करा लिया था। अब उन्हें कर्ज की रकम वापस कर दी है। इसके बाद वह उस खेत को जुताई लाइक है कि नहीं, देखने गया तो वहां संतोष सिंह पुत्र चक्रपान सिंह, विश्वनाथ पुत्र राजेन्द्र सिंह, चक्रपान सिंह पुत्र मिजाजी सिंह लाठी, फरसा और बंदूक लेकर आ धमके। उन लोगों ने कहा कि यह खेत हमने बयनामा करा लिया है, अब तुम्हें यह खेत जोतने नहीं देंगे। इस बात को लेकर वाद-विवाद हुआ तो उन लोगों ने बंदूक अडाकर धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद खेत पर आए तो जान से मार दिए जाओगे। पीडित रविन्द्र सिंह ने एसपी से उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।