बामदलों कानून व्यवस्था सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

भिण्ड, 04 जुलाई। गोहद क्षेत्र में जारी जुआ, सट्टा, चोरी एवं दलित महिला उत्पीडन, पुलिस गश्त तेज करने, पुराना बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड, गोलंबर पर पुलिस चौकी स्थापित करने सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को गोहद एसडीओपी की अनुपस्थिति में नगर निरीक्षक राजकुमार शर्मा को माकपा एवं उसके जन संगठन मंच मप्र किसान सभा, जनवादी महिला समिति, सीटू, नौजवान सभा, खेतिहर मजदूर यूनियन, मुस्लिम अधिकार मंच एसएफआई के बैनर तले तीन दर्जन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने नौ सूत्रीय एक मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सात दिवस के अंदर नौ सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने पर माकपा एवं जन संगठनों के पदाधिकारी मिलकर आगामी समय में एसडीओपी कार्यालय पर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, मप्र किसान सभा से वीरेन्द्र कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, रामहेत कुशवाह, गंगाराम पटेल, जनवादी महिला समिति से शोभा माहौर, भारती कुशवाह, देवी जाटव, सरोज श्रीवास, रमका बाई, मंजू माहौर, सरोज माहौर, मुन्नीबाइ माहौर, अंगूरी माहौर, सीटू से सुनील माहौर, देवेन्द्र शर्मा, दिनेश माहौर, नौजवान सभा से प्रदेश महासचिव भूपेन्द्र गुर्जर, राहुल माहौर, कमलकिशोर माहौर, खेतिहर मजदूर यूनियन से हरीशंकर माहौर, एसएफआई से लोकेन्द्र माहौर, मुस्लिम अधिकार मंच से रसीद खां सहित तीन दर्जन कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।