सैनिक सम्मेलन का आयोजन कल

भिण्ड, 04 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि कर्नल संजय सिंह ठाकुर ने बताया कि भिण्ड जिले में निवासरत समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में छह जुलाई को सुबह 11.30 बजे सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला बेतूल पावर हाउस में सुरक्षा कर्मी गार्डस के रिक्त पदों भर्ती के बारे में अवगत कराया जाएगा। समस्त भूतपूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में आकर लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।