ग्राम पंचायत नौनेरा में नहीं हुआ कोई काम और पंचायत खाते से निकाले लाखों रुपए

सरपंच, सचिव, जीआरएस तथा इंजीनियर ने भ्रष्टाचार कर कागजों में बहा दी विकास की गंगा

भिण्ड, 02 जुलाई। जिले की गोहद तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनेरा में विकास के नाम पर सरपंच, सचिव, जीआरएस एवं इंजीनियर की मिलीभगत से धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। कागजों में काम कर लाखों रुपए का गबन किया जा रहा है। गांव के विकास के लिए शासन द्वारा लाखों रुपए ग्राम पंचायतों के माध्यम से खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन सरपंच-सचिव गांव का विकास ना करते हुए खुद का विकास कर रहे हैं। नोनेरा पंचायत के लल्लूसिंह का पुरा का जो मुख्य रास्ता है उसकी सडक कागजों में तो कई बार बन चुकी है लेकिन धरातल पर अभी तक जैसी की तैसी है।
इस संबंध में ग्रामीण बाबूसिंह का कहना है कि हमारा मुख्य रास्ता लगभग डेढ़ किमी के आस-पास है और लल्लूसिंह का पुरा की आबादी लगभग 500 है। 50 वर्षों से जो रास्ता था वही रास्ता आज भी है, जिस पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ। कागजों में रोड का निर्माण कर रास्ते की शुरुआत पर बोर्ड लगाकर लिखकर पैसा निकाल लिया जाता है। लेकिन रोड जैसी 50 वर्ष पहले थी वैसे ही आज है। लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है, कई बार तो गिरते-उठते निकलना पडता है। लेकिन सरपंच और सचिव के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। जिसके बारे में हम ग्रामीणों ने कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है, परंतु आज तक सरपंच और सचिव के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सरपंच व सचिव एवं जीआरएस अपनी पंचायत में ना रहते हुए निज निवास ग्वालियर में अपने बंगलों पर रहते हैं, जब भी ग्राम वासियों को कोई काम पडता है तो ग्वालियर जाना पडता है, गांव की हालत देखें तो बद से बदतर होती जा रही है, नालियों का पानी गलियों में बह रहा है, कई गलियों में सीसी ना होने से रास्तों की हालत बद से बदतर है, लेकिन सरपंच को कोई फर्क नहीं पडता। क्योंकि उन्हें जनता का विकास नहीं खुद का विकास करना है। मनरेगा में सरपंच सचिव और जीआरएस की मिलीभगत से लाखों रुपयों का सफाई के नाम पर पैसा निकाला जा चुका है। परंतु सफाई, जमीन, सडक, नाले इत्यादि की नहीं, पंचायत खाते की कर दी।
जब इस संबंध में संवाददाता ने सरपंच से बात करना चाही तो सरपंच कहा कि बैठ लेते हैं, बैठकर सब निपटारा हो जाएगा। अभी तक ऐसे ही चलता रहा हैं और चलता जाएगा। अब देखना यह है कि प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है। वैसे प्रशासन द्वारा पूर्व में भी ग्राम पंचायत एण्डोरी के सरपंच और सचिव के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।

इनका कहना है-

अभी मेरे संज्ञान में आया है अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।
मनोज सरियाम, (आईएएस) सीईओ जिला पंचायत भिण्ड