वृद्ध की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

ग्राम आकोन में दिया था घटना को अंजाम, गांव के बीहड से दबोचे

भिण्ड, 02 जुलाई। सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम आकोन में जमीनी विवाद के चलते अपने ही परिवार के एक वृद्ध की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को थाना पुलिस ने 36 घण्टे के अंदर ही आकोन गांव के बीहड से गिरफ्तार कर लिया है।
गत शुक्रवार की देर शाम सुरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम आकोन में रामलक्षिन यादव पुत्र मुख्तार सिंह यादव उम्र 60 साल निवासी ग्राम आकोन की जमीनी विवाद के चलते उन्हीं के परिवार के दिलीप यादव एवं मायाराम यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना उपरांत सुरपुरा थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले में कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से 315 बोर का एक खाली खोखा जब्त किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतारसी के दौरान जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर रविवार को सुबह दोनों आरोपियों दिलीप यादव तथा मायाराम यादव को घेराबंदी कर गांव के पास स्थित चंबल के बीहड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की एक अधिया जब्त की गई है।