भिण्ड, 29 जून। मौ कस्बे में इदुल अजहा (ईद) भाई चारे के साथ खुशी से मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता केशव देसाई, तिलक सिंह राजौरिया, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ हाजी मेहबूब खां गौरी, मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मजद पठान, कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष इकबाल पठान, युवा नेता कांग्रेस इरशाद खा, समीर खां, शहीद खां, करामत शर्मानी, वरिष्ठ समाजसेवी मुनब्बर शाह, आईटी सेल प्रभारी जाबेद पठान सहित अन्य लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।