सात सूत्रीय मांगों लेकर किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज

भिण्ड, 29 जून। बिजली की अघोषित कटौती एवं बढ़े हुए बिलों में सुधार करने सहित सात सूत्रीय मांग को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी भिण्ड द्वारा 30 जून को मेहगांव तहसील कार्यालय के सामने धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सात सूत्रीय मांग को लेकर 30 जून को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मेहगांव तहसील कार्यालय के सामने किसान कांग्रेस कमेठी भिण्ड द्वारा धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने किसानों एवं आमजन से अपनी की है कि आप अपनी समस्याओं का आवेदन बनाकर धरना स्थल पर पहुंचे, आपकी समस्या सुलझाने का काम किसान कांग्रेस कराएगी।