झूलती खुली केबिल से उठती चिंगारी से बढ़ी घटना की आहट
भिण्ड, 27 जून। मेहगांव कस्वे में खुली झूलती विद्युत केबिल एवं खुले हुए ट्रांसफार्मर जगह जगह घनी बस्ती और बाजार, सब्जी मण्डी में लोगों के आवागमन के साथ भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग हर समय खतरे के साये में अपनी दिनचर्या के क्रियाकलापों को अंजाम देने को विवश हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यालय में जाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया, मगर समस्या को सुनने बाला कोई नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि कार्यालय में बिजली की समस्या को लेकर बात करने पर अधिकारी अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते नजर आते हैं। मुरैना रोड स्थित वार्ड क्र.दो में सडक़ किनारे बिजली की केबिल खुली होकर जमीन से नजदीक झूलती रहती है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। इसकी शिकायत के लिए वार्ड क्र.दो के पार्षद राकेश चौधरी ने अनेकों बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। मगर बिजली विभाग के अधिकारी समस्या सुनना पसंद नहीं करते।
इनका कहना है-
खुली केबिल इतनी नजदीक है कि वाहन निकालते समय हर समय डर लगा रहता कि कहीं कोई कभी किसी के साथ घटना घटित न हो जाए, इसलिए अनेकों बार डीई साहब को बता चुके हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई, बिजली अधिकारी बार भी नहीं उठाते है।
राकेश चौधरी, पार्षद वार्ड क्र.दो मेहगांव