बच्चे नहीं खाते आंगनवाड़ी की खिचड़ी, गोहद भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 23 जून। राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के गोहद आगमन पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन के नेतृत्व में बाल अधिकारों के संदर्भ में चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गोहद भाजपा नगर मण्डल ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गोहद विधानसभा क्षेत्र में संचालित आगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को वितरित की जाने वाली खिचड़ी से बच्चे मुह फेरने लगे हैं, क्योंकि खिचड़ी तैयार करने व वितरण में मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, खिचड़ी को प्लास्टिक के ड्रम में भरकर असुरक्षित तरीके से वितरित किया जाता है जिससे बच्चे पोषित होने के स्थान पर बीमार हो रहे हैं। शिक्षा प्राथमिक अधिकार है, लेकिन गोहद में शिक्षा व्यवसाय बन गया है, गोहद नगर में निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, निजी शिक्षण संस्थान के संचालकों द्वारा किताबों को एक ही दुकान से बिक्री किया जा रहा है, वो भी प्रिंट रेट पर बेची जा रही हैं। गोहद अस्पताल में बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, गोहद नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति से बच्चे संक्रमक रोग का शिकार हो रहे हैं, बच्चों के शरीर का विकास अवरुद्ध हो गया है। ज्ञापन में संबंधित समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री आशीष शर्मा, विनोद माहोर, प्रमोद कामत, रिंकू भटेले, सौरभ पाण्डे, जुगल सोनी, आकाश सोनी, राजेश नागर, पिंकी सगर, कपिल गुप्ता, कौशल भटेले, राजेन्द्र गुप्ता, प्रवीण लोहिया, अशोक गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर, राहुल शर्मा, दिनेश धनेलिया, हरिओम भटेले, दशरथ घुरैया, ललित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।