गुहीसर का पटवारी निलंबित, नायब तहसीलदार का कटेगा वेतन, तहसीलदार को नोटिस

कलेक्टर ने तहसील कार्यालय मौ पहुंचकर न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

भिण्ड, 16 जून। कलेक्टर ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय मौ पहुंचकर नामांकन, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा कर जानकारी ली। साथ ही उपस्थित आमजनों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, तहसीलदार मौ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कार्यालयीन रिकार्ड का अवलोकन करते हुए तहसीलदार मौ को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य सभी लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब न किया जाए। उन्होंने मेडिकल छुट्टी पर गए तहसील मौ में पदस्थ सतेन्द्र को रिकार्ड संधारण न होने पर मेडिकल बोर्ड से जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय मौ में निरीक्षण के दौरान तीन-चार महीने में काफी फाइलें पेंडिंग पाए जाने पर तहसीलदार मौ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी हल्कावार हफ्ते में पांच दिन अलग-अलग हल्कों को अलग-अलग दिन देकर पटवारी को बुलाकर लंबित प्रकरणों का निपटारा समय पर कराने निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार विश्राम शाक्य का एक सप्ताह का वेतन काटने एवं गुहीसर पटवारी को निलंबित करने निर्देश दिए।