भिण्ड, 16 जून। जिले के मौ नगर के वार्ड क्र.10 में स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिसस दुकान में रखा सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने की मुख्य वजह का पता नहीं लग सका है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मौ कस्बे में स्थित शंकर धर्मशाला मार्केट में रामौतार राजपूत की दुकान संचालित है, जिसमें गुरुवार-शुक्रवार को रात्रि करीब एक से डेढ़ बजे के बीच आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व दुकान संचालक को दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था। पीडि़त दुकान संचालक के अनुसार उसका तीन से चार लाख का नुकसान हुआ। जिसके आंकलन के लिए तहसीलदार को आवेदन दिया गया है।