हाईकोर्ट ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

ग्वालियर 10 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय न्यायाधिपति श्री शील नागू प्रशासनिक न्यायाधिपति/ को-चेयरमेन महोदय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर के मार्गदर्शन में शनिवार 11 सितंबर को सुबह 11 बजे से मप्र उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार विमल प्रकाश शुक्ला ने बताया कि उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक एवं सीनियर एडवोकेट केएन गुप्ता, न्यायाधिपति श्री जीएस अहलूवालिया एवं सीनियर एडवोकेट एनके गुप्ता तथा न्यायाधिपति श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं सीनियर एडवोकेट जीडी सूर्यवंशी की तीन खण्डपीठें गठित की गई हैं। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय के समक्ष विचाराधीन मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल, क्रिमिनल, रिट पिटीशन, सर्विस मेटर आदि के लगभग 350 राजीनामा योग्य प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए हैं। उल्लेखनीय है कि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण होने पर पक्षकार पूर्व में अदा की गई कोर्ट फीस वापस पा सकते हैं। इसलिए जो पक्षकारगण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन अपने राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं वे अपनी सहमति स्वयं/ अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।