भिण्ड, 14 जून। गोहद चौराहा थाना इलाके के ग्राम नवाब सिंह का पुरा बिरखड़ी में पुराने जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने महिला के सिर में डंडा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते मंगलवार की देर शाम नवाब सिंह का पुरा बिरखड़ी गांव में दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। ईंट-पत्थर और डंडे चलने के दरम्यान जयसिंह गुर्जर पुत्र मुंशीसिंह गुर्जर निवासी नवाब सिंह का पुरा ने दूसरे पक्ष की महिला मुन्नीबाई पत्नी बेदराम गुर्जर उम्र 49 के सिर में डंडा दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मृत्यु हो गई। थाना पुलिस ने महिला के लडक़े अजीत सिंह की रिपोर्ट पर से आरोपी जयसिंह गुर्जर के विरुद्ध धारा 302, 329, 294, 506 भादंवि के तहत अपराध क्र.154/23 दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।