भिण्ड, 14 जून। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार खत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे आरोपियों के धरपकड़ अभियान के तहत देहात थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में 10 जून को मुडिय़ाखेड़ा चौराहे पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चार मोटर साइकिलें जब्त की गईं। जिसमें एक थाना मेहगांव, दूसरी थाना देहात तथा तीसरी मोटर साइकिल गोहद चौराहा थाना क्षेत्र से चोरी हुई तथा चौथी मोटर साइकिल कटी हुई अवस्था में टुकड़ों में मिली है। गिरफ्तार आरोपीगणों से अन्य चोरी गईं मोटर साइकिलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गत नौ जून को एक व्यक्ति ने अपनी मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर चोरी गई मोटर साइकिल की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। टीम ने घटना को गंभीरता से लिया जाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुडिय़ाखेड़ा चौराहे के पास दो व्यक्ति द्वारिका गार्डन से चोरी हुई डिस्कवर मोटर साइकिल लिए खड़े हैं, तभी टीम के द्वारा दबिश देकर आरोपीगण को मय मोटर साइकिल के घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो मेहगांव क्षेत्र से एक प्लेटिना मोटर साइकिल व रेलवे क्रॉसिंग से एक सीटी 100 मोटर साइकिल चोरी करना बताया व सीटी 100 मोटर साइकिल को बेचने के लिए उसके पाटर््स अलग करना बताया। गत सोमवार को मुखबिर की सूचना पर से एक अन्य आरोपी जो कबाड़े की दुकान चलता है को गिरफ्तार कर एक प्लेटिना मोटर साइकिल जब्त की गई।
महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक नीतेन्द्र सिंह मावई, प्रधान आरक्षक गुरूदास सोही, सोनेन्द्र सिंह राजावत, राजेश गर्ग, आरक्षक संदीप राजावत, भानुप्रतान, देवेन्द्र शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।