कार की टक्कर से बाईक सवार घायल

ट्रक की टक्कर से दुकान क्षतिग्रस्त, मामले दर्ज

भिण्ड, 14 जून। जिले के फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-इटावा रोड पर कार टक्कर से बाईक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं एण्डोरी थाना क्षेत्र के बरोनी तिराहे पर ट्रक दुकान में घुसने दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फूफ थाना पुलिस को फरियादी आज्ञाराम पुत्र नाथूराम बघेल उम्र 60 साल निवासी ग्राम सटरू का पुरा थाना बरासों ने बताया कि मंगलवार की शाम को उसके साले का लडक़ा सूरतराम अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी कस्बा फूफ में भिण्ड-इटावा रोड पर रामरूप बघेल की टेंट की दुकान के पास सफेद रंग की सेंट्रो कार क्र. यू.पी.78 बी.एच.5900 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे सूरतराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर एण्डोरी थाना पुलिस को फरियादी रामभरोषी पुत्र रामचरण उम्र 59 साल निवासी ग्राम बरोना ने बताया कि गत 11 जून को ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.6111 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बरोना तिराहे पर स्थित शिवसिंह तोमर की दुकान में टक्कर मार दी, जिससे दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मोटर साइकिल की टक्कर से तीन घायल
गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुच्चापुरा के पास रोड पर पैदल जा रहे तीन लोगों में एक मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार रमन सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी ग्राम पचैरा थाना पावई ने गोरमी थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे वह अपने दो साथियों के साथ ग्राम सुच्चापुरा के पास रोड पर पैदल जा रहा था। इसी दरम्यान अनियंत्रित गति से वाहन को चलाते हुए अभिषेक दुबे निवासी ग्राम पचैरा ने अपनी मोटर साइकिल से उन लोगों में टक्कर मार दी, जिससे वह तीनों लोग घायल हो गए।