आठ व्यक्तियों को पांच लाख 45 हजार की सहायता स्वीकृत

भिण्ड, 10 सितम्बर। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजांतर्गत आठ व्यक्तियों को उपचार हेतु पांच लाख 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजांतर्गत विनय मुदगल पुत्र सुरेश कुमार शर्मा निवासी वार्ड क्र.13 गोहद का उपचार हेतु एक लाख 50 हजार रुपए, देवेन्द्र नरवरिया पुत्र होतम नवरिया निवासी वार्ड क्र.एक मुरैना रोड मेहगांव के उपचार हेतु 50 हजार, आरडी पवैया पुत्र रामचंद पवैया निवासी वार्ड क्र.सात फूफ के उपचार हेतु 30 हजार रुपए, श्रीमती नर्मदाबाई पत्नी रामअवतार निवासी हाथी गड्ढा सुभाष नगर भिण्ड के उपचार हेतु 50 हजार रुपए, प्रकाश जैन पुत्र पुत्तूलाल जैन निवासी भीमनगर भिण्ड के उपचार हेतु 50 हजार रुपए, जनक सिंह पुत्र हरिशंकर चौहान निवासी अचलपुरा तहसील मिहोना के उपचार हेतु 75 हजार रुपए, श्रीमती गीता नरवरिया पत्नी दारासिंह निवासी जरपुरा के उपचार हेतु एक लाख 25 हजार रुपए, बेबी ऑफ विनोदी कुशवाह पुत्र अखिलेश कुशवाह निवासी खुर्द तहसील लहार के उपचार हेतु 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक 13 को

भिण्ड। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में अब 13 सितंबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में समिति सदस्य को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।