सोंधा में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री, 32 पेटी अवैध शराब के अलावा केमिकल एवं मशीन जब्त

भिण्ड, 09 सितम्बर। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सोंधा में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस ने 32 पेटी तैयार अवैध शराब एवं शराब बनाने का कैमिकल तथा मशीन एवं बारदाना जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक गोरमी पुलिस को गुरुवार की देर शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम सोंधा में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है।

सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मंगलसिंह जादौन पुत्र पूरन सिंह जादौन के घर में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मंगलसिंह को हिरासत में ले लिया लेकिन उसका सहयोगी भतीजा शिवराज सिंह जादौन पुत्र कपूर सिंह जादौन पुलिस की भनक लगते ही भाग खड़ा हुआ। तलाशी के दौरान आरोपीगणों के गोदाम से 32 पैटी देशी प्लेन शराब, 50 लीटर ओपी केमिकल एवं क्वार्टर सील करने की मशीन, क्वार्टर के ढक्कन एक हजार नग, खाली क्वार्टर एक हजार नग, रैपर 600 नग, शराब पैकिंग करने के 55 खाली कार्टून, हौलमार्क का बंडल, (दो हजार होलमार्क) एक बड़ा सैलो टेप शराब ग्रैब्डी नापने का मीटर जब्त किया गया है। पकड़े गए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपए बताई गई है। गोरमी पुलिस ने आरोपी गणों के विरुद्ध थाना गोरमी मे अपराध क्रमांक 250/21 धारा 34(1) व 34(2) 49 ए आवकारी एक्ट का कायम कर लिया है।