तीनों तापों को हरने वाली और मोक्ष को प्रदान करने वाली है भागवत कथा : द्विवेदी

ग्राम घिलौआ में कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

भिण्ड, 06 जून। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम घिलौआ में हनुमान जी मन्दिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा हनुमान जी से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण किया। जिसमें वृंदावन धाम से पधारे आचार्य हरिशंकर प्रसाद द्विवेदी एवं परीक्षत बादशाह सिंह सहित गांव की समस्त माताएं बहनें और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
कथा के शुभारंभ अवसर पर आचार्य हरिशंकर प्रसाद द्विवेदी ने कथा महत्व को बताते हुए कहा कि भागवत कथा तीनों तापों को हरने वाली और मोक्ष को प्रदान करने वाली है, जो भी व्यक्ति इस कथा को संकल्प लेकर सात दिवस तक सुनता है उसके संकल्प को भगवान कृष्ण पूर्ण करते हैं। इसलिए ये कथा मन को एकाग्र करके सुननी चाहिए। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी राजकुमार दास, इंदल दास, रामपाल, गोरमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव करैया, सरपंच रमेश सिंह, रविन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, जयपाल सिंह, उदयवीर सिंह, राजू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भूरेसिंह, रामकुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, हरनाम सिंह, अंगद सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।