सेंट्रल बैंक में 20 तक चलेगा किसान समृद्धि अभियान

भिण्ड, 09 सितम्बर। देश के अन्नदाता किसानों के सम्मान में सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की सभी शाखाओं में 20 सितंबर तक किसान समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है। किसानोन्मुख इस अभियान में जिले की सभी शाखाओं द्वारा अलग-अलग तिथि में शाखा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें बैंक से जुड़े कृषक एवं जो कृषक बैंक से नहीं जुड़े हैं उनको भी विभिन्न प्रकार के ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के विभिन्न शाखाओं द्वारा कृषकों के आर्थिक सहयोग हेतु किसान के्रडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, ट्रेक्टर ऋण, थ्रेसर ऋण, वेयर हाऊस, कोल्ड स्टोर, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रचर फण्ड के तहत ऋण पीएमएफएमई के तहत ऋण, कृषक उत्पादक संगठन ऋण एवं अन्य कृषि उपकरण हेतु ऋण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जिले के किसान इस विशेष अभियान में नजदीकी शाखाओं से संपर्क कर कृषि उन्नति के अपने सपने को साकार कर सकते हंै। अग्रणी जिला प्रबंधक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा किसानों के उन्नति की यह अनोखी पहल खासकर ग्रामीण व अद्र्ध शहरी शाखाओं में विशेष रूप से अभियान चलाकर की जा रही है। जहां किसानों के लिए कृषि ऋण के अतिरिक्त गृह ऋण व वाहन ऋण भी सस्ते दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि किसानों के सम्मान व आर्थिक सहयोग हेतु जिले के सभी बैंक शाखाओं में चौपाल का आयोजन भी किया जाना है।